भरतपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान में करौली में मदन मोहनजी मंदिर एवं कैलादेवी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे सिक्किम के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर का गुरुवार को गंगापुर सिटी में नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर श्री माथुर ने कहा कि गंगापुर सिटी उनके प्रारंभिक राजनीतिक कार्यक्षेत्र का अहम् हिस्सा रहा है। उन्होंने पुराने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ दुपहिया वाहनों से किये गये संघर्षपूर्ण राजनीति के दिनों को याद किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर शहर के सामाजिक, व्यापारिक संगठनों और भाजपा के चारों मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत-सत्कार के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित