बैतूल, 14 नवंबर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश में बैतूल जिले ने 125 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में विशेष पहचान स्थापित की है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े और नोडल अधिकारी डॉ. अंकिता सीते को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े ने बताया कि जनजातीय बहुल बैतूल जिले में सिकल सेल नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और सीईओ जिला पंचायत अक्षत के मार्गदर्शन में सिकल मित्र नामक नवाचार शुरू किया गया। इस अभियान में प्रशिक्षित युवाओं, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों को स्क्रीनिंग, जेनेटिक काउंसलिंग और प्रारंभिक पहचान के बारे में जागरूक किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित