हैदराबाद , नवंबर 07 -- दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह के तहत शुक्रवार को सिकंदराबाद स्थित रेल निलयम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने अपर महाप्रबंधक सत्य प्रकाश, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' गाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित