मोहाली , अक्टूबर 01 -- पंजाब में मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने बुधवार को सरकारी ईएसआई अस्पताल, फेज-7, मोहाली में नई स्थापित हाई-डेफिनिशन अल्ट्रासाउंड यूनिट का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस उन्नत यूनिट की स्थापना और रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लिनिक पहले ही लोगों को उनके घरों के पास मुफ्त दवाइयों और डायग्नोस्टिक टेस्टों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

अस्पताल के स्टाफ और मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि वह सेक्टर-66 में एक और बड़ी स्वास्थ्य सुविधा (ईएसआई या सिविल अस्पताल प्रकार की संस्था) स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। इससे मौजूदा जिला अस्पताल पर बोझ कम होगा, जो वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के हिस्से के रूप में कार्यरत है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि फेज-7 स्थित ईएसआई अस्पताल को औद्योगिक कर्मियों की जरूरतों के अनुरूप और अधिक मज़बूत किया जाएगा।

ईएसआई अस्पताल की एसएमओ इंचार्ज डॉ. हरप्रीत कौर ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड यूनिट की शुरुआत से अस्पताल की एक बड़ी आवश्यकता पूरी हुई है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले ही विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर, मरीजों की देखभाल हेतु एंबुलेंस उपलब्ध है और जल्द ही ब्लड स्टोरेज यूनिट भी शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख उद्योगपतियों में जसबीर सिंह (चेयरमैन, एमआईए ईएसआई कमेटी), बलजीत सिंह (प्रधान, मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन), हरिंदरपाल सिंह (पूर्व प्रधान, मोहाली एमसी), राजेश विग, के.एस. माहल, परमजीत सिंह सेणी, अशोक गुप्ता, ए.एस. आनंद और मार्केट कमेटी मोहाली के चेयरमैन गोविंद मित्तल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित