उज्जैन, 29 नवंबर 2025 (वार्ता) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पवित्र क्षिप्रा नदी पर बन रहे लगभग 29 किलोमीटर लंबे नवीन घाटों के निर्माण स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घाटों का निर्माण उच्च गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, जिससे सिंहस्थ महापर्व के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ-2028 को भव्य, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रौशन कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित