उज्जैन , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महापर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को निर्बाध दूरसंचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने सभी दूरसंचार कंपनियों को अपनी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, संभागायुक्त एवं सिंहस्थ सह मेला अधिकारी आशीष सिंह ने दूरसंचार से संबंधित कंपनियों के अधिकारियों की बैठक में कहा कि सिंहस्थ के दौरान नेटवर्क की गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बीएसएनएल, जियो, एयरटेल सहित सभी कंपनियों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी योजनाएं बनाकर समय रहते आवश्यक तकनीकी एवं आधारभूत सुधार करें।

आशीष सिंह ने कहा कि सिंहस्थ महापर्व के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और शहरवासियों को नेटवर्क की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने कंपनियों से अपेक्षा की कि वे भी अपनी सेवाओं को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए अग्रिम तैयारी करें ताकि सिंहस्थ के दौरान संचार व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित