कुआलालम्पुर , जनवरी 08 -- दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने जापान की आठवीं सीड टोमोका मियाजाकी को गुरूवार को हराकर सुपर 1000 इवेंट मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी भी युगल वर्ग क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं जबकि पुरुष वर्ग के एकल के प्री क्वार्टर मुकाबले में लक्ष्य सेन सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

आज यहां स्टेडियम एक्सियाटा एरिना में खेले गये मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने पहला गेम 21-8 से जीता और दूसरे गेम में भी यही लय बनाए रखते हुए मैच 21-13 से अपने नाम किया। यह दुनिया की नंबर 18 पीवी सिंधु की टोमोका मियाजाकी के खिलाफ तीन मैचों में दूसरी जीत थी।

क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला चीन की गाओ फांग जी और जापान की तीसरी सीड अकाने यामागुची के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

बैडमिंटन रैंकिंग में 13वें स्थान पर मौजूद लक्ष्य सेन 53 मिनट में हांगकांग के दुनिया के18 नंबर खिलाड़ी ली चेउक यिउ से 22-20, 21-15 से हार गए।

24 साल के भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने सकारात्मक शुरुआत की, ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाए रखी और पहले गेम में उनके पास चार गेम पॉइंट भी थे। हालांकि ली चेउक यिउ ने लगातार छह पॉइंट हासिल किए, जिससे लक्ष्य सेन टाई-ब्रेक में पहला गेम हार गए।

दूसरे गेम में, लक्ष्य सेन ब्रेक तक 11-8 से आगे थे, लेकिन बाकी मैच में सिर्फ चार और अंक जोड़ पाए, क्योंकि ली चेउक यिउ ने मैच पर नियंत्रण कर लिया और अगले राउंड में पहुंच गए। यह ली चेउक यिउ के खिलाफ पांच मैचों में लक्ष्य सेन की तीसरी हार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित