नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास की तीव्र गति, नए अवसरों के सृजन और समग्र सुरक्षा स्थिति में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

श्री राधाकृष्णन ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार के साथ आज संसद भवन में श्री राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की प्रमुख पहलों से अवगत कराया।

श्री राधाकृष्णन ने आज कहा कि उन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) की प्रमुख पहलों से अवगत कराया गया। इस दौरान चर्चा में बजट आवंटन में वृद्धि, रेल और सड़क संपर्क का विस्तार, नए हवाई अड्डों का विकास, पर्यटन को बढ़ावा, पूर्वोत्तर निवेश शिखर सम्मेलन और क्षेत्र की जलविद्युत क्षमता का दोहन करने के प्रयास शामिल थे।

उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास की तीव्र गति, नए अवसरों के सृजन और समग्र सुरक्षा स्थिति में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की। उपराष्ट्रपति ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार और डाक सुधारों की सराहना की।

उपराष्ट्रपति को संचार मंत्रालय और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के कामकाज, प्रमुख पहलों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें देश भर में दूरसंचार और इंटरनेट के बढ़ते बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने तथा किफायती डेटा सेवाएँ प्रदान करने के सरकार के प्रयासों से अवगत कराया गया, जिससे भारत के डिजिटल परिवर्तन को बल मिल रहा है। उपराष्ट्रपति को विशाल डाक नेटवर्क और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सहित नवीन परियोजनाओं के माध्यम से इसकी व्यापक पहुँच का लाभ उठाने के लिए मंत्रालय की पहलों के बारे में जानकारी दी गई।

श्री राधाकृष्णन ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार, डाक विभाग द्वारा शुरू की गई नई पहलों और स्पीड पोस्ट प्रणाली के कुशल संचालन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित