भोपाल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कार्बाइड गन के कारण घायल बच्चों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
श्री सिंघार ने बच्चों के परिजन से भी मुलाकात की।
उन्होंने आरोप लगाया कि 200 रुपए की गन ने 292 आंखों की रोशनी छीन ली, मगर सरकार की आंखें अब भी बंद हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दीवाली पर जहां बच्चों के हाथों में खुशियां होनी चाहिए थीं, वहां दर्द और अंधकार है। राज्य के 11 जिलों में 292 लोग घायल हैं, कई बच्चों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई। यह कोई हादसा नहीं, सरकारी अपराध है।
उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने इसकी बिक्री पर रोक का आदेश दिया था, तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। बच्चों की सुरक्षा से ऐसा खिलवाड़ आखिर क्यों हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार न जनता की सुरक्षा कर पा रही है, न अपने आदेशों का पालन।
दीपावली पर राज्य भर में कार्बाइड गन के प्रकोप से 200 से ज्यादा लोगों की आंखें प्रभावित हुई हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने के चलते इस गन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित