भोपाल , नवंबर 13 -- मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि चुनाव आयोग पुरानी विधानसभाओं के हिसाब से सर्वे करा रहा है।

श्री सिंघार ने अपने बयान में कहा कि चुनाव आयोग 2003 की मतदाता सूची को लेकर एसआईआर करा रहा है, लेकिन 2008 में नई विधानसभाएँ बनी थीं, जबकि 2003 में पुरानी विधानसभा थी। 2003 की मतदाता सूची पुरानी विधानसभा के अनुसार परिसीमन से पहले बनी है, जबकि चुनाव आयोग अब परिसीमन से पहले की सूची का सर्वे करा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह मध्यप्रदेश समेत पूरे देश और 12 राज्यों में एक बड़ी मज़ाकिया और हास्यास्पद स्थिति बन गई है।

चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को लेकर खिलवाड़ कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित