पटना , दिसंबर 02 -- पटना नगर निगम ने मंगलवार को शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया।
"प्लास्टिक का दानव" थीम पर आधारित इस रैली ने नागरिकों और दुकानदारों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए बढ़ते संकट की ओर ध्यान आकर्षित किया।
जागरूकता रैली पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड 2 और 5 तथा नूतन राजधानी अंचल के वार्ड 12 के चितकोहरा बाज़ार क्षेत्र में निकाली गई। इस दौरान पटना नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर, सुपरवाइज़र तथा आईईसी टीम की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने दुकानदारों, उपभोक्ताओं और स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया।
पटना नगर निगम की टीम ने नागरिकों को प्लास्टिक के विकल्प अपनाने जैसे कपड़े या जूट का थैला साथ ही कचरा प्रबंधन नियमों का पालन करने और प्लास्टिक मुक्त पटना के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने को प्रेरित किया।
जागरूकता रैली में "प्लास्टिक का दानव" के माध्यम से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों जैसे बढ़ता प्रदूषण, स्वास्थ्य संबंधी खतरे और पर्यावरणीय संतुलन पर पड़ रहा गंभीर प्रभाव को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया एवं इसके माध्यम से संदेश दिया गया कि यदि सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं रोका गया, तो यही 'प्लास्टिक का दानव' भविष्य में बीमारियों, प्रदूषण और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित