हरिद्वार , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए साढ़े पांच लाख कीमत के प्लास्टिक फिटिंग पाइप हड़पने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद बुधवार को ट्रक चालक कमर और उसके सहयोगी प्रिंयक गुप्ता को माल सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार जुलफान ने 25 नवंबर को थाना भगवानपुर में तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि एक वाहन चालक कमर को प्लास्टिक फिटिंग पाइप लोड कराकर बहराइच भेजा गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग साढ़े पांच लाख थी लेकिन माल निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा। शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि माल ढोने की जिम्मेदारी उठाने वाला ट्रक चालक ही इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित