चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 07 -- राजस्थान में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से साढ़े चार किलोग्राम से अधिक एमडीएमए मादक द्रव्य बरामद करके मध्यप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि नीमच-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर जलिया जांच चौकी पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आयी, जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी के अन्दर रखे एक थैले के अंदर रखी चार प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियां बरामद की गयीं, जिनमें चार किलो 635 ग्राम एमडीएमए द्रव्य भरा था।

उन्होंने बताया कि इस पर कार चालक अंकित सिंह (30) निवासी मन्दसौर, (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित