महासमुंद,10 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने साहू समाज में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव होने को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इसने सामाजिक एकता का उदाहरण पेश किया है।
श्री साव शनिवार को महासमुंद जिले में आयोजित जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज के निर्विरोध निर्वाचित जिला एवं तहसील संघ के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि साहू समाज में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव होना एक सराहनीय पहल है। यह सामाजिक एकता, समरसता और संगठन की मजबूत परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की एकजुटता समाज को नई दिशा देने का कार्य करती है।
उप मुख्यमंत्री ने महासमुंद साहू समाज भवन में शेड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज के बुनियादी ढांचे के विकास से सामाजिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
श्री साव ने कहा कि समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागिता से ही सामाजिक चुनौतियों का समाधान संभव है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित