चंद्रपुर , दिसंबर 17 -- महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से साहूकारी के उत्पीड़न का एक दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक किसान ने अवैध साहूकारों के कर्ज के जाल से निकलने के लिए कंबोडिया जाकर अपनी किडनी बेच दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, किसान ने मात्र एक लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो भारी ब्याज के कारण बढ़कर 48.53 लाख रुपये हो गया था।

पुलिस के अनुसार, ब्रह्मपुरी तहसील के किसान रोशन सदाशिव कुड़े लगातार फसल खराब होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। फरवरी 2021 में उन्होंने डेयरी व्यवसाय शुरू करने के लिए दो निजी साहूकारों से 50-50 हजार रुपये (कुल 1 लाख) उधार लिए थे। पर उनको नुकसान हुआ। साहूकारों ने कर्ज पर 20 प्रतिशत ब्याज के साथ-साथ भुगतान में देरी पर 5,000 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगा दिया। कर्ज चुकाने के लिए कुड़े ने अपनी दो एकड़ खेती, ट्रैक्टर, अन्य वाहन और सोने के गहने तक बेच दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित