जयपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा पीढ़ी से दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के अदम्य साहस और बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील की है।

श्री शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर सिख समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान यह अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महत्वपूर्ण निर्णय लेकर साहिबजादों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में चिरस्थाई बनाया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राजस्थान सिख समाज अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, जयपुर के विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधि सहित विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित