रांची , जनवरी 02 -- झारखंड के साहिबगंज जिले में बरहेट-बरहड़वा मुख्य पथ पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास यात्रियों से भरे एक ऑटो और तेल टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत में एक स्कूली बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो (जेएच 17 एई 0334) बरहेट से बरहड़वा की ओर जा रहा था, जबकि तेल टैंकर (डब्ल्यूबी 29 डी 6669) बरहड़वा से तेल खाली कर बरहेट की ओर लौट रहा था। सभी यात्री डहुआजोड़ चौक पर उतरने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह भीषण टक्कर हो गई। हादसे में रांगा थाना क्षेत्र के बड़ा रांगा गांव निवासी 30 वर्षीय समरा साह, घटियारी गांव की 30 वर्षीय रंदनी सोरेन और डाहूजोर गांव की छह वर्षीय बच्ची शांति हेम्ब्रम की मौत हो गई।
घायलों को रांगा और बरहड़वा के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतना में तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल व अस्पताल परिसर में जमा हो गए।
सूचना मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहड़वा और रांगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहती थी, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शव ले जाने से रोक दिया।
इस हादसे पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि साहिबगंज जिले के बरहड़वा-बरहेट मुख्य मार्ग पर रांगा के समीप टेम्पू और टैंकर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है और आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की स्थिति गंभीर है। उन्होंने घटना को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताया।
उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को तुरंत रांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। पुलिस प्रशासन हालात को नियंत्रित करने और लोगों को शांत कराने में जुटा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित