रायपुर , अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में इस बार संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य अलंकरण सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

इस वर्ष 12 श्रेणियों में इन सम्मानों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 'लाला जगदलपुरी राज्य अलंकरण सम्मान' सहित सभी श्रेणियों के विजेताओं के नाम तय कर लिए गए हैं।

संस्कृति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमें 12 विभिन्न श्रेणियों में कुल 200 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रत्येक श्रेणी के लिए गठित विशेषज्ञ समितियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सावधानीपूर्वक चयन किया है।"जानकारी के अनुसार, 'लाला जगदलपुरी सम्मान' के लिए गठित तीन सदस्यीय चयन समिति में जगदलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार रुद्र नारायण पाणिग्रही भी शामिल थे। समिति ने अपनी सिफारिश शासन को भेज दी है।

इस ऐतिहासिक राज्योत्सव, जो राज्य के रजत जयंती वर्ष का प्रतीक है, में देश भर के 1000 से अधिक कलाकार शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित