चेन्नई , नवंबर 22 -- मशहूर कवि और साहित्य अकादमी अवॉर्ड विजेता इरोड तमिलनबन का शनिवार को अधिक उम्र संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया। वह 92 साल के थे।

वह तमिल साहित्य की दुनिया में एक मशहूर चेहरा और कई तरह की शख्सियत के मालिक थे। वह दूरदर्शन के प्रसिद्ध न्यूज़रीडर भी थे। अपने शानदार उच्चारण और आवाज़ के लिए जाने जाने वाले तमिलनबन, ने चेन्नई के न्यू कॉलेज में तमिल प्रोफेसर के तौर पर काम किया था। उन्हें पारंपरिक और नयी पीढ़ी की कविता, दोनों में महारत हासिल थी और उन्होंने तमिल भाषा के विकास में योगदान दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित