नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- साहित्य अकादमी 14 नवंबर को बाल साहित्य के लिए सम्मानित लेखकों को 'बाल साहित्य पुरस्कार 'प्रदान करेगी। पुरस्कार विजेताओं को 50-50 हजार रुपये का चेक और कांस्य पट्टिका प्रदान की जाएगी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार शुक्रवार, 14 नवंबर को यहां त्रिवेणी सभागार में एक समारोह में ये सम्मान अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक प्रदान करेंगे। गुजराती की रचनाकार वर्षा दास इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी।

साहित्य अकादमी का बाल साहित्य पुरस्कार असमिया के मैनाहंतार पद्य (कविता), सुरेंद्र मोहन दास को बंगाली - एखोनो गए कांता दये (कहानियां), त्रिदीब कुमार चट्टोपाध्याय को बोडो - खांथी ब्स्वन अर्व अखु दानई (कहानियां), बिनय कुमार ब्रह्मा को डोगरी - नन्हीं तोर (कविता), पीएल परिहार 'शौक' को अंग्रेजी - साउथ इंडियन मिथ्स एंड फैबल्स रिटोल्ड (कहानियां), नितिन कुशलप्पा एमपी को गुजराती-तिनचक (कविता), कीर्तिदा ब्रह्मभट्ट को हिंदी - एक बटे बारह के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बाल साहित्य में नॉन-फिक्शन और संस्मरण के क्षेत्र में सुशील शुक्ला को कन्नड़ में उनकी- नोटबुक (लघु कथाएं), के. शिवलिंगप्पा हंडीहाल को कश्मीरी में शुरे ते त्चुरे ग्युश (लघु कथाएं), इज़हार मुबाशिर को कोंकणी में बेलाबाईचो शंकर अनी वारिस कान्यो (कहानियां), नयना अदारकर को मैथिली में चुक्का (लघुकथाएं), मुन्नी कामत को मलयालम में पेंगुइनुकालुडे वंकाराविल (उपन्यास), श्रीजीत मूथेदथ को मणिपुरी में अंगांगशिंग - जी शन्नाबुंगशिदा (नाटक), शान्तो एम को मराठी के अभयमाया (कविता), सुरेश गोविंदराव सावंत को नेपाली के शांति वन (उपन्यास), संगमू लेप्चा को उड़िया के केते फुला फूटिची (कविता), राजकिशोर पारही को पंजाबी में जद्दू पत्ता (उपन्यास), पाली खादिम (अमृत पाल सिंह) को राजस्थानी में पंखेरुव नी पीड़ा (नाटक), भोगीलाल पाटीदार को संस्कृत में बलविस्वम (कविता), प्रीति आर. पुजारा को संताली को सोना मिरू-अग संदेश (कविता), हरलाल मुर्मू को सिंधी में आसमानी परी (कविता), हीना अगनानी 'हीर' को तमिल में ओट्राई सिरगु ओविया (उपन्यास), विष्णुपुरम सर्वानन को तेलुगु में काबुरला देवता (कहानी), गंगीसेट्टी शिवकुमार को उर्दू में कौमी सितारे (लेख) में ग़ज़नफ़र इक़बाल के लिए सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार सम्मान समारोह के अगले दिन यानी 15 नवंबर को यहां अकादमी के रवींद्र भवन के सभागार में पुरस्कार प्राप्त लेखकों की गोष्ठी होगी जिसमें पुरस्कार विजेता अपने रचनात्मक अनुभवों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित