अगरतला , अक्टूबर 23 -- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डाॅ माणिक साहा ने गुरुवार को त्रिपुरा निवेश सुविधा दल के साथ निवेश प्रोत्साहन पर उच्च स्तरीय कार्यबल की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की।

इस बैठक में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, नागालैंड के उपमुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग और मेघालय के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मार्कुइस मारक भी शामिल हुए।

इस विचार-विमर्श के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिफारिशों, रणनीतियों और नीतिगत पहलों का विवरण देने वाली अंतिम रिपोर्ट साझा की गयी। बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट निजी और सार्वजनिक दोनों तरह के निवेशों को आकर्षित करने, औद्योगिक विकास को सुगम बनाने और क्षेत्र में समग्र रूप से व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय तथा राज्य एजेंसियों के बीच सहयोग के महत्व को रेखांकित करती है।

डाॅ साहा ने केंद्र सरकार के सहयोग से अनुकूल निवेश माहौल बनाने और अंतर-राज्यीय सहयोग बढ़ाने के लिए त्रिपुरा की प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्होंने रेखांकित किया कि आगे बढ़ते हुए, टास्क फोर्स पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और पूर्वोत्तर की सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि सिफारिशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित