नयी दिल्ली , जनवरी 14 -- नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 10वें सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें साहस, व्यावसायिकता और निस्वार्थ सेवा का स्थायी प्रतीक बताया।
एडमिरल त्रिपाठी कहा कि पूर्व सैनिक दिवस सिर्फ एक यादगार कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति जीवन भर के समर्पण, बलिदान और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के मूल्य सेवा कर्मियों को प्रेरित करते रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित