मुंगेली, 04 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव रविवार मुंगेली जिले के जयनगरपारा कोदवाबानी में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने अमर बलिदानी शहीद वीरनारायण सिंह के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह का जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, स्वाभिमान और समाजहित में समर्पण की प्रेरणा देता है। उनका बलिदान हमें सदैव देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता रहेगा।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सामाजिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कोदवाबानी में गोंडवाना समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये तथा मुंगेली में समाज भवन के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति देने की घोषणा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिकजन, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित