रायपुर, जनवरी 03 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में शनिवार को सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में 14 नक्सली ढेर हो गए। इस सफल कार्रवाई के लिए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान विषम एवं दुर्गम परिस्थितियों में भी साहस, समर्पण और रणनीतिक कुशलता के साथ बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के अभियान में निरंतर जुटे हुए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबलों की लगातार प्रभावी कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। उन्होंने जवानों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर सुरक्षाबलों के साथ खड़ी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित