रायपुर , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया विवाद सामने आया जब आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके भांजे की तेरहवीं के कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 97 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जो लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के माध्यम से कराया गया है। पार्टी ने कहा कि यदि यह सच है तो यह जनता के पैसे का सीधा दुरुपयोग है और सरकार को इस पर तुरंत सफाई देनी चाहिए।
आप के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दो साल पूरे होने को हैं लेकिन प्रदेश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा,"शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है, किसान खाद और यूरिया के लिए परेशान हैं, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, मगर सरकार को जनता की नहीं, अपने कार्यक्रमों की चिंता है। अगर उपमुख्यमंत्री के पारिवारिक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 97 लाख खर्च किए गए हैं, तो यह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खुला विश्वासघात है।"श्री उपाध्याय ने कहा,"भाजपा सरकार अपनी जवाबदेही से भाग नहीं सकती। प्रदेश में जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं, बेरोजगारी अपने चरम पर है और अधिकारी जनसमस्याओं से दूर हैं। ऐसे में सरकार का मौन रहना यह साबित करता है कि दाल में कुछ काला है।"आम आदमी पार्टी ने उपमुख्यमंत्री साव से दो दिनों के भीतर सार्वजनिक स्पष्टीकरण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस पर स्पष्ट जवाब नहीं देती, तो आम आदमी पार्टी सोमवार से उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित