जगदलपुर , जनवरी 25 -- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं वनमंत्री केदार कश्यप नेरविवार को यहां आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपत सागर में आज रोमांच और आस्था के अनूठे संगम का आयोजन किया गया। शाम को होने वाले भव्य दीपोत्सव से पूर्व, यहां आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता ने माहौल में उत्साह भर दिया। इसके बाद नाविकों ने अपनी पतवारों के साथ पानी पर अपनी ताकत और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के परिणाम काफी रोमांचक रहे। सीनियर वर्ग में सतदेव बघेल ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बली पुजारी को दूसरा और पुरन नाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, जूनियर वर्ग में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहाँ शिव पुजारी ने बाजी मारते हुए पहला स्थान पाया। इसी वर्ग में अनुज दूसरे और राजीव तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने ताली बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

मातृशक्ति ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। महिला वर्ग में सोनम ने सबसे तेज नौका दौड़ाकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया, वहीं कंचन द्वितीय और अंजना तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर महिला वर्ग (बालिका) में ईसा गोयल ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मालती कश्यप और रोशनी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त, तलेश कुमार को उनके विशिष्ट प्रदर्शन के लिए 'स्पेशल' श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय नौका दौड़ की परंपरा को बढ़ावा मिला और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्राप्त हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और उन्होंने सभी प्रतिभागियों का जोरदार उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित