भरतपुर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में विधायक निधि से हुए कार्यों में कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सरकार के निर्देश पर बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत ने भरतपुर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में विधायक निधि से कराये विकास कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया।
हाल ही में सुर्खियों में आई बयाना विधायक ऋतु बनाबत के निर्वाचन क्षेत्र बयाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भावड़ा में विधायक निधि से जारी हुए दरी पट्टी की जांच के साथ ही श्री सावंत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी पूछताछ की। उनके साथ दल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मृदुल सिंह और ब्लॉक शिक्षाधिकारी रेखा रानी व्यास सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अपने दौरे में वैर-भुसावर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बहादुर सिंह कोली के निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीवली के बौराज गांव में बंध की पाल पर विधायक निधि से चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने बंध की पाल और अन्य विकास परियोजनाओं की जानकारी लेते मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत की।
इस दौरान उनके साथ जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह, उपखंड अधिकारी भुसावर राधेश्याम मीणा और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। अवलोकन के बाद श्री सावंत ने कहा कि वह इन कार्यों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री सावंत के दौरे से पहले जिला परिषद की तरफ से विधायक ऋतु बनाबत के विधायक निधि से विद्यालयों में किये गये विकास कार्यों के साथ विद्यालयों में दरी-पट्टियों की जांच करते शिक्षा विभाग के दल ने रूपवास में कई फाइलें जब्त की थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित