नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- देश में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री साल 2025 में 9.7 प्रतिशत बढ़कर 44.75 लाख पर पहुंच गयी।

वाहन डीलर संगठनों के महासंघ 'फाडा' द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले साल देश में कुल 2,81,61,228 वाहन बिके जो साल 2024 के मुकाबले 7.71 प्रतिशत अधिक है। इसमें यात्री वाहनों की बिक्री 9.7 फीसदी बढ़कर 44,75,309 इकाई पर पहुंच गयी। दुपहिया की बिक्री 7.24 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,02,95,650 इकाई रही।

फाडा के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर ने कहा कि साल के दौरान जनवरी-अगस्त की कहानी सितंबर-दिसंबर की कहानी से बिल्कुल अलग रही। पहले आठ महीने में मांग में कुछ खास वृद्धि नहीं हुई, लेकिन वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा के बाद छोटी कारों, 350सीसी से कम के दुपहिया, तिपहिया और महत्वपूर्ण वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में गिरावट से अंतिम चार महीने में वाहन उद्योग ने जबरदस्त उड़ान भरी।

खास बात यह रही कि यात्री वाहनों (कार, उपयोगी वाहन और वैन) के खंड में ग्रामीण क्षेत्रों की खुदरा मांग शहरी क्षेत्रों के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ी। शहरी क्षेत्र की वृद्धि दर 8.08 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र की 12.31 प्रतिशत रही।

साल के दौरान तिपहिया की बिक्री 7.21 प्रतिशत बढ़कर 13,09,953 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की 6.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,09,654 इकाई पर पहुंच गयी। अच्छे मानसून और जीएसटी घटने से ट्रैक्टरों की बिक्री 11.52 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी के साथ 9,96,633 इकाई हो गयी। निर्माण उपकरणों की बिक्री में 6.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और यह 74,029 इकाई रही।

फाडा के अनुसार, डीलरों की धारणा सकारात्मक बनी हुई है तथा वे इस साल बिक्री और बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं। दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर यात्री वाहनों की बिक्री 26.64 प्रतिशत बढ़कर 3,79,671 इकाई रही, हालांकि यह नवंबर 2025 के मुकाबले कम है। दुपहिया की बिक्री 13,16,891 इकाई दर्ज की गयी। यह दिसंबर 2024 से 9.50 फीसदी अधिक है, हालांकि नवंबर 2025 की तुलना में इसमें 48.28 फीसदी की बड़ी गिरावट आयी है।

सालाना आधार पर दिसंबर में तिपहिया की बिक्री 36.10 फीसदी, ट्रैक्टरों की 15.80 फीसदी और वाणिज्यिक वाहनों की 24.60 फीसदी बढ़ी है। माह के दौरान वाहनों की कुल बिक्री में 14.63 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। और यह 20,28,821 इकाई रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित