चुरु , नवंबर 26 -- राजस्थान में चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान ग्रामीण बैंक शोभासर में हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने हरियाणा के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बुधवार को बताया कि 18 नवंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने ग्रामीण बैंक के ताले तोड़कर प्रवेश किया और कटर मशीन का उपयोग करके तिजोरी को काट डाला। तिजोरी से दो लाख एक हजार 610 रुपये की नकदी चोरी करके अपराधी फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस के अलग दलों ने घटनास्थल से 300 किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 1100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के गहन विश्लेषण से संदिग्धों और वारदात में प्रयुक्त अल्टो कार के नंबरों की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।

श्री यादव ने बताया कि पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के परिणामस्वरूप मंगलवार को इस घटना में शामिल दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान अजय उर्फ घोटिया (25) और बिटू (34) के रूप में हुई है, जो दोनों हरियाणा के जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र के करसिंधु गांव के निवासी हैं। दोनों अपराधियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित