वाराणसी , दिसंबर 20 -- धार्मिक नगरी काशी की स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शनिवार को सभी घाटों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हरिश्चन्द्र घाट पर एक व्यक्ति को गुटखा खाकर थूकते हुए पकड़ा गया। नगर आयुक्त ने उसे दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी तथा उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज अस्सी घाट, तुलसी घाट, भदैनी घाट, जैन घाट, आनंदमयी घाट, निषादराज घाट, प्रभु घाट, चेतसिंह घाट, निरंजनी घाट, शिवाला घाट, गुलेरिया घाट, हनुमान घाट, हरिश्चन्द्र घाट होते हुए लाली घाट, केदार घाट, चौकी घाट, ललिता घाट एवं मणिकर्णिका घाट पर चल रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

घाटों के किनारे दीवारों के पास लोगों द्वारा पान के पीक से गंदे किए गए स्थानों की सफाई कराते हुए वहां वॉल पेंटिंग कराने, घाटों के पाथवे के टूटे चौके बदलवाकर उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही घाटों पर लोगों द्वारा गुमटी आदि रखकर अवैध रूप से दुकानें चलाने तथा गंदगी फैलाने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी गई। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखने के निर्देश दिए गए, अन्यथा गंदगी के लिए कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा घाटों के सिल्ट सफाई कार्यों का जायजा लिया गया और सिल्ट सफाई कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। घाटों पर लगी लाइटों को चेक कराते हुए सभी लाइटें हर हाल में क्रियाशील कराने के निर्देश दिए गए। घाटों पर सोते का जल रिसाव होने से पानी न फैले, इसके लिए उचित व्यवस्था करने, घाटों पर लगे अवैध विज्ञापन पोस्टर चिह्नित कर उन्हें हटाने, गंगा नदी के किनारे माला-फूल की सफाई निरंतर जाल के माध्यम से कराने, घाटों पर लगे जीर्ण-शीर्ण डस्टबिनों की तत्काल सफाई एवं पेंटिंग कराने तथा बदलने योग्य डस्टबिनों को हटाकर नए डस्टबिन लगाने आदि के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित