बीजापुर , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर प्रशासन ने थाना गंगालूर क्षेत्र में दो अक्टूबर को हुई नक्सली मुठभेड़ से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्तियों से 30 अक्टूबर तक अपना बयान दर्ज कराने की अपील की है।
गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर गांव के जंगल में हुई इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक अज्ञात नक्सली का शव, बीजीएल राइफल, बीजीएल शेल, सिंगल शॉट राइफल का जिंदा राउंड, टिफिन बम, कार्डेक्स, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित