एमसीबी , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) ने जिले के हजारों परिवारों तक खाद्य सुरक्षा पहुँचाकर जन-कल्याण की एक मिसाल कायम की है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रयासों से यह प्रणाली न केवल अनाज वितरण तक सीमित है, बल्कि गरीबी उन्मूलन, पोषण सुरक्षा और सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को भी साध रही है।

राशन कार्ड धारकों तक पारदर्शी और कुशल सेवा पहुँचाने के उद्देश्य से पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा गया है। जिले के सभी विकासखंडों भरतपुर, खड़गवां, मनेंद्रगढ़, जनकपुर, खोंगापानी, झगराखांड, नईलेदरी और चिरमिरी में लाभार्थियों का डिजिटल डेटाबेस तैयार किया गया है। इससे नागरिकों को अपनी पात्रता और लाभ की जानकारी सरलता से प्राप्त हो रही है।

जिले में कुल 77,249 परिवार पीडीएस के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भरतपुर विकासखंड में 31,908, खड़गवां में 17,825 और मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में 27,516 परिवार शामिल हैं। वहीं, नगरीय निकायों जनकपुर, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका, खोगापानी, झगराखांड, नई लेदरी और चिरमिरी में कुल 36,659 परिवार राशन कार्ड के माध्यम से खाद्यान्न सहायता प्राप्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित