छपरा , अक्टूबर 31 -- बिहार में सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र के 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता ने मतदान के छह दिन पहले घर बैठे डाक मतपत्र के माध्यम से शुक्रवार को मतदान किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र की जायसवाल लेन, साहेबगंज सोनारपट्टी, बूथ संख्या- 298 की मतदाता 93 वर्ष बुजुर्ग मानकी देवी के परिजनों ने अपने घर की बुजुर्ग महिला मतदाता को चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा- निर्देश के आलोक में डाक मतपत्र से मतदान करने के लिये आवेदन दिया था।
सूत्रों ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उक्त आवेदन के आधार पर शुक्रवार को डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिये माइक्रो आब्जर्बर सुजीत कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट राम जी महतो, पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, बीएलओ रश्मि जायसवाल को वृद्ध महिला मतदाता मानकी देवी के घर पर भेजा गया, जहां उपरोक्त कर्मियों की उपस्थिति में मानकी देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित