छपरा , नवम्बर 29 -- बिहार में सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी श्याम बाबू प्रसाद(30) अपनी पत्नी के भाई गौरा थाना क्षेत्र के खोर्मपुर गांव निवासी निरंजन कुमार के साथ मोटरसाइकिल से वापस अपने ससुराल लौट रहा था। इसी दौरान एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में श्याम बाबू प्रसाद और निरंजन कुमार घायल हो गये। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान श्याम बाबू प्रसादकी मौत हो गयी। निरंजन कुमार की चिकित्सा की जा रही है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित