छपरा , नवम्बर 30 -- बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुघर्टना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरातियों को लेकर एक बस सिवान जिले से पानापुर थाना क्षेत्र वापस लौट रही थीं। इसी दौरान बंगरा महादेवा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दिया। जिसके कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।बस में बैठे लगभग एक दर्जन से ज्यादा बराती घायल हो गए। घायलों में 02 की स्थिति गम्भीर है और उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया है।शेष बरातियों की चिकित्सा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है।
घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला है। पुलिस ट्रक और बस जब्त कर थाना ले आयी है। जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित