छपरा , जनवरी 05 -- बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाजितपुर गांव स्थित पंकज सिंह के हाता पर छापेमारी की। छापामारी में पुलिस ने एक ट्रक से 2593.08 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस छापेमारी के समय कारोबारी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले।

सूत्रों ने बताया कि मौके से 01 ट्रक, 02 पिकअप, 02 कार और 01 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त, पंकज सिंह की दुकान से दो पिस्टल और दो देशी कट्टे भी बरामद हुए हैं।

इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और तस्करी नेटवर्क के खुलासे के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित