छपरा , अक्टूबर 23 -- बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना की पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार से 17 लाख 45 हजार रुपए का सोना बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोक कर जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 17 लाख 45 हजार रूपए का सोना बरामद किया गया।

सूत्रों ने बताया कि सोना बरामद होने की सूचना मिलने पर सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष भी उक्त स्थान पर पहुंचे और मामले की जांच करने के बाद उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित