छपरा , दिसंबर 10 -- बिहार के सारण जिले में रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआं गांव के रोहित कुमार (26) का शव बुधवार सुबह रेलवे लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में मिला।
रोहित मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर में सोने जा रहा था, तभी किसी के फोन कॉल पर वह बाहर निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव देखकर परिजनों को सूचना दी। शोकाकुल परिजन मौके पर पहुंचे और शव को छपरा- सिवान मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित