छपरा , जनवरी 25 -- बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फरीदनपुर निवासी राजेश्वर महतो का पुत्र धर्मेंद्र महतो (28) अपने गांव के सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के लिये गांव के अन्य साथियों के साथ तालाब के पास गया था, जहां पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे पानी में जा गिरा। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे तालाब से निकाल कर इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित