छपरा, सितम्बर 26 -- बिहार में सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पड़ोसी से हुए विवाद के बाद चाकू से प्रहार की घटना में एक महिला, एक युवती सहित कुल पांच लोग घायल हो गए हैं, उनमे से एक की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि विशुनपुरा गांव सुदर्शन नट का विवाद अपने पड़ोसी मथुरा नट के साथ पूर्व से ही चल रहा था। गुरुवार की देर रात को मथुरा नट के परिवार वाले सुदर्शन नट के घर पहुंचे और पुनः विवाद के साथ मारपीट एवं चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में सुदर्शन नट की पुत्री रीता कुमारी ,पुत्र राजन कुमार नट एवं दूसरे पक्ष से सुरेश नट तथा उनके रिश्तेदार आशा देवी सहित एक अन्य घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने आशा देवी की प्रारंभिक चिकित्सा के बाद उनकी गंभीर स्थित्ति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया।
पुलिस दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित