छपरा , अक्टूबर 19 -- बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में गत 15 अक्टूबर को गोलीबारी की घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ब्रह्मपुर मोहल्ला में गत 15 अक्टूबर को बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया था। जिसके बाद एक गुट के बच्चों के अभिभावक दूसरे गुट के अभिभावकों से भीड़ गए और मारपीट के दौरान अवैध हथियार से गोली चलने से ब्रह्मपुर पानी टंकी मोहल्ला निवासी मोहन राय के पुत्र राजू राय (40)को गोली लग गई। श्री राय को आरंभिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया था। सूत्रों ने बताया कि शनिवार की देर रात पटना में इलाज के दौरान राजू राय की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस इस मामले में पूर्व से दर्ज प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित