छपरा , अक्टूबर 20 -- बिहार में सारण जिले के मशरक थाना की पुलिस ने एक अज्ञात महिला लगभग (45) का बोरे में बंद शव बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चालीस आरडी नहर गांव के समीप एक बोरे से निकल रहे दुर्गंध के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त बोरे को जब खोल कर देखा तो उसके अंदर से एक महिला का शव बरामद किया।

सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल पर मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सुधांशु के साथ ही फारेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की जांच की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित