छपरा , दिसंबर 31 -- बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है, जिसकी पहचान मोना देवी (26) के रूप में हुई है।

मृतका की शादी रामधनाव गांव निवासी मुकेश मिश्रा से हुई थी। घटना के बाद मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि तबीयत खराब होने पर ससुराल वालों ने मोना देवी का इलाज किसी ग्रामीण चिकित्सक (झोलाछाप डॉक्टर) से कराया, जिसने गलत इंजेक्शन दे दिया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर बनियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित