छपरा , नवंबर 29 -- बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में शनिवार के अहले सुबह चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम काटने का प्रयास किया, जिसे गश्त कर रही पुलिस टीम ने कामयाब नही होने दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि थाना क्षेत्र के अंजनी बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात चोरो द्वारा काटने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान नियमित गश्त पर निकली पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंच गयी, जिसके कारण चोर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलने पर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है।

परसा थाना की पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित