छपरा , अक्टूबर 14 -- बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को एक व्यक्ति की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भलूआं बुजुर्ग गांव निवासी स्व.शिवपूजन यादव के पुत्र बलिराम यादव उर्फ बलि यादव (66) अपने गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाते थे। श्री यादव सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के समीप लगे एक पेड़ के नीचे सोने चले गए। आज मंगलवार की सुबह जब वह देर तक घर नहीं आये तो उसकी पत्नी उन्हें देखने उक्त पेड़ के समीप पहुंची, जहां उसने उसका लहुलुहान शव पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित