छपरा , दिसंबर 11 -- बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब से पुलिस ने एक बच्चे का शव बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बुधसी गांव निवासी स्व. उमेश राम का पुत्र आदित्य कुमार (06) अपने नाना के घर टोटहा जगतपुर में रहता था। वह बच्चा गत छह दिसंबर की दोपहर से घर से गायब था। परिजनों की ओर से की गयी खोजबीन के बाद भी ज़ब उसका कोई पता नहीं चला तो बच्चे के नाना दशरथ राम ने आठ दिसंबर को पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें बिजौली गांव निवासी सुदीश राय पर बिस्कुट का लालच दिखाकर आदित्य को साइकिल पर बिठाकर ले जाने का आरोप लगाया गया था।

स्थानीय ग्रामीणों ने एक शव को गांव में स्थित एक तालाब में तैरता देख कर इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर उसकी पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित