छपरा , नवम्बर 23 -- बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि धनौती गांव स्थित तालाब में नहाने गए शिवप्रसन्न यादव की पुत्री सोनी कुमारी (5)मनोज मांझी का पुत्र उज्ज्वल कुमार(4) एवं सरोज मांझी की पुत्री तन्या कुमारी(3) गहरे पानी में बहते चले गए। तीनो बच्चों को डूबते हुए देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित