छपरा , नवंबर 24 -- बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि, एक महिला और एक पुरुष सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भावलपुर गांव निवासी रामबालक महतो के पुत्री के विवाह के अवसर पर लडके वाले नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए पहुंचे थे, जहां नर्तकी के साथ नृत्य करने के लिए हुए विवाद में रामबालक महतो के पुत्र रिक्कू महतो को चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में रामबालक महतो के पड़ोसी रामदयाल महतो, उसकी पत्नी सविता देवी और मामले की जांच करने पहुंचे मढ़ौरा थाना के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सभी घायलों की चिकित्सा मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल में की जा रही है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित