छपरा , दिसंबर 01 -- बिहार के छपरा जिले में पुलिस ने सोमवार को एक अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस यह कार्रवाई रविवार को नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास हुये हत्या कांड की जांच के क्रम में कर रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या गैंगवार का नतीजा थी। मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसही गांव निवासी आजाद सिंह के रूप में की गई थी, जिसे प्रतिद्वंदी गिरोह के अपराधी शिकारी राय ने पुलिस लाइन के सामने बीच सड़क पर दौड़ाकर गोली मार दी थी।
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने आरोपी शिकारी राय को गड़खा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिये पुलिस टीम उसे लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गई। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुये उसके पैर में गोली मारी और उसे काबू में कर लिया। घायल आरोपी को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और गैंगवार से जुड़े अन्य अपराधियों की भी तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित