छपरा , अक्टूबर 20 -- बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना की पुलिस ने गंगा नदी से एक अज्ञात महिला लगभग (40) का शव बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामदासचक पूरब टोला के ग्रामीणों ने एक महिला का शव गंगा नदी में देख कर इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाल कर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने तथा अगले 72 घंटा तक उसे सुरक्षित रखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित